सुरेन्द्र भारती जी की गजल भटके अँधेरे के हम सफर दोस्तों
सुरेन्द्र भारती विमल भारती भवन त्रिवेणीगंज, जिला- सुपौल, बिहार मो-9570323666 भटके अँधेरे के हम सफर दोस्तों क्यों पहेली बुझा रहे हो दोस्तों? उजड़ी हुई जिन्दगी की राहों में क्यों बहार ला रहे हो देस्तों? रूठी बहारें क्यार के झोंकों में क्यों झूला झूला रहे हो दोस्तों? काली-काली धटाएँ की छाँहों में क्यों राह भटका रहे हो दोस्तों? मुरझा गये हैं सभी गुल गुलशन में क्यों मुझे इलजाम लगा रहे हो दोस्तों? लुट गये इश्क की जुदाई वेला में क्यों आशा बँधा रहे हो दोस्तों? उठा तूफां भारत भारती वतन में क्यों शमा जला रहे हो दोस्तों? ........... इस ब्लॉग की रचनाये स्वयं लेखकों के द्वारा दी गई है तथा इन रचनाओं का स्वताधिकर उनके पास हैं। धन्यवाद। Tap on link to read more👇 भोला पंडित "प्रणयी" जी के गीत-खण्ड ' खर्च हुए हैं पिघल-पिघल कर' सुबोध कुमार "सुधाकर" जी की रचना मुझको कोई बुला रहा है। सुरेन्द्र भारती जी(गीतकार) के गीत चुपके से सनम तुम आ जाना जल - ई. आलोक राई कवि महेन्द्र प्रसाद जी की कविता प्रगति-पथ सुरेन्द्र भारती जी के कविता के लिंक Will be upda...