डॉ. इन्दु कुमारी जी की रचना मेहनत के मोती, अपमान
डॉ. इन्दु कुमारी हिन्दी विभाग भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा बिहार मेहनत के मोती किनारे बैठ जाने से कोई मोती तो नहीं मिलता। बिना बागों को सींचे ही, कोई फूल नहीं खिलता। बैठे यूं ही सोच जाएंगे आसमां को झुकाने की। लगाओ आग दिलों में, एक जोश दिखाने की। कड़ी मेहनत के दम पर ,मंजिल तो मिलती है। कदम कदम पर कांटे हैं, कोई फूल नहीं बोता। सपने जो सजाते हैं, गाफिल होकर नहीं सोता। बिना लक्ष्य के चलना, मंजिल तक नहीं जाती। कहीं चलने से पहले ही, ठिकाने ढूंढ है लेता। किनारे बैठ जाने से कोई मोती तो नहीं मिलता। आलस्य वह दीमक है, जो बढ़ने ही नहीं देता। सारे सपने को खा जाते, सपने सजाने ना देता। आग लगा दो पानी में, शिखर के पार जाओगे। सारी मुसीबतों को , पानी तुम तो ही पिलाओगे। ............................................................ अपमान क्यों करता अपमान किसी का, तूने कभी यह सोचा है। दुख दर्द भी होता होगा, क्या ऐसा सोच कर देखा है। सब कुछ नश्वर है जगत में, क्षणभंगुर संसार है। क्यों घमंड में घूम रहे हो, क्या यही तुम्हारा प्यार है। सब जीवो का स्वरू...