Posts

Showing posts with the label साहित्यकोसी ब्लॉग गीत सुरेन्द्र भारती हिन्दी रचनाएँ

सुरेन्द्र भारती जी(गीतकार) के गीत चुपके से सनम तुम आ जाना

Image
- सुरेन्द्र भारती विमल भारती भवन त्रिवेणीगंज, जिला- सुपौल, बिहार     चुपके से सनम तुम आ जाना   ढ़ल जाए जब शाम सुहानी, चुपके से सनम तुम आ जाना।   आए जब पूनम की रजनी, विरही बन जाना तुम सजनी, चमकती चन्द्र-चाँदनी में चुपके चकई बन आ जाना।   कुहू-कुहू कोयल की बोली, जन्म-मरण तो एक पहेली, मिलन-विरह के जीवन में चुपके मीरा बन आ जाना।   दमके जब-जब धटा-दामिनी,  दादुर गाये राग-रागिनी, तिमिर सुसज्जित इस यामिनी में चुपके से प्यार जता जाना। .................................. इस ब्लॉग की रचनाये स्वयं कवियों/लेखकों द्वारा दी गई है तथा इन रचनाओं का स्वताधिकर उनके पास है। धन्यवाद। Please tap on link 👇 to read more blogs  भोला पंडित "प्रणयी" जी  के गीत-खण्ड ' खर्च हुए हैं पिघल-पिघल कर'  सुबोध कुमार "सुधाकर" जी की रचना मुझको कोई बुला रहा है । सुरेन्द्र भारती जी (गीतकार/गजलकार) के गजल के लिंक सुरेन्द्र भारती जी की गजल भटके अँधेरे के हम सफर दोस्तों सुरेन्द्र भारती जी के कविता का लिंक Will be updated Click on link to view more   ध्रुव नारायण सिंह राई की ग़...