डॉ. अलका वर्मा जी की कविता उत्तर दे
उत्तर दे
उसने पहली बार जब
पहनी कुर्ती सलवार
मन में इक हूक सी उठी
बेटी बड़ी हो गई है।
उम्र ज्यादा न थी
फिर भी एक चिन्ता
समा गई मन में
उसके चेहरे की मासुमियत
दुपट्टे का ओढ़ना
एक रेख उत्पन्न कर गई
जो चिन्ता न थी
उसके जन्म के बाद
जो दर्द न था
उसके बेटी होने का
बढ़ती असुरक्षा
पड़ती गंदी निगाहें
सुरसा सा मुंह फैलाए दहेज
सुन्दरता ,शिक्षा सब रहते
सहना होगा दहेज का दंश
जो जन्म लेते ही बेटी के साथ
माता-पिता के सीने में बैठ जाते
समानता के समय में भी
बेटा बेटी में फर्क न करने की
जितनी भी बातें करें
किन्तु विवाह समय
हो जाती सारी बातें उड़न छू
करें तो क्या बेटी के पिता
"यह ड्रेस बंदलों " मैने कहा
क्युं
यु हीं
फ्राक में अच्छी लगती हो
अनेकों प्रश्न लिए ड्रेस बदल ली
पर छोड़ गई अनेकों प्रश्न
क्या मैंने निजात पा लिया?
यही है सामाधान
मेरी इस चिन्ता का
कोई उत्तर दे।
उत्तर दे।
उसने पहली बार जब
पहनी कुर्ती सलवार
मन में इक हूक सी उठी
बेटी बड़ी हो गई है।
उम्र ज्यादा न थी
फिर भी एक चिन्ता
समा गई मन में
उसके चेहरे की मासुमियत
दुपट्टे का ओढ़ना
एक रेख उत्पन्न कर गई
जो चिन्ता न थी
उसके जन्म के बाद
जो दर्द न था
उसके बेटी होने का
बढ़ती असुरक्षा
पड़ती गंदी निगाहें
सुरसा सा मुंह फैलाए दहेज
सुन्दरता ,शिक्षा सब रहते
सहना होगा दहेज का दंश
जो जन्म लेते ही बेटी के साथ
माता-पिता के सीने में बैठ जाते
समानता के समय में भी
बेटा बेटी में फर्क न करने की
जितनी भी बातें करें
किन्तु विवाह समय
हो जाती सारी बातें उड़न छू
करें तो क्या बेटी के पिता
"यह ड्रेस बंदलों " मैने कहा
क्युं
यु हीं
फ्राक में अच्छी लगती हो
अनेकों प्रश्न लिए ड्रेस बदल ली
पर छोड़ गई अनेकों प्रश्न
क्या मैंने निजात पा लिया?
यही है सामाधान
मेरी इस चिन्ता का
कोई उत्तर दे।
उत्तर दे।
..........
इस ब्लॉग की रचनाये स्वयं लेखकों के द्वारा दी गई है तथा इन रचनाओं का स्वताधिकर उनके पास हैं। धन्यवाद।
Read more
डॉ. अलका वर्मा जी की पुस्तकें
कही-अनकही अलका वर्मा |
समकालीन मैथिली कविता मे प्रगतिवादी चेतना डॉ. अलका वर्मा |
एक मुट्ठी इजोर डॉ. अलका वर्मा |
गुलमोहर डॉ. अलका वर्मा |
आओ बच्चों देखो फूल बाल कविता संग्रह डॉ. अलका वर्मा |
🔗 कुछ तेरी कुछ मेरी बात डॉ. अलका वर्मा |
डॉ. अलका वर्मा जी की रचना के साथ उनका विस्तृत परिचय
आगामी ब्लॉग मे उप्लब्ध होगा तथा साथ ही उनकी लघुकथा भी होगी।
धन्यवाद।
🔗 अँगूठा बोलता है खण्डकाव्य ध्रुव नारायण सिंह राई |
साहित्यकोसी ब्लॉग
Blog by Er. Alok Rai
Comments
Post a Comment