गोपाल सिंह 'नेपाली' के काव्य में राष्ट्रीय चेतना - नवल भास्कर
नवल भास्कर शोधार्थी , हिंदी विभाग भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा |
गोपाल सिंह 'नेपाली' के काव्य में राष्ट्रीय चेतना ।
गीतों के राजकुमार , प्रकृति प्रेमी कवि गोपाल सिंह ’नेपाली’ के हृदय में राष्ट्रभक्ति , राष्ट्रप्रेम और चेतना दिलो-दिमाग में इस तरह बस गया था कि वह अपनी रचना में सभ्यता संस्कृति , शासन , संप्रभुता और जनजागृति के साथ युगबोध का अंगूठा छाप हम सभी के बीच छोड़ गए । उनकी राष्ट्रीय चेतना में देश के प्रति गहरा भाव झलकता है । जिस तरह से साहित्य हमारे समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हैं उसी के सापेक्ष हर दृष्टिकोण से नेपाली जी की अधिकांश रचना समाज को नई गति प्रदान करता है ।
वह सच्चे अर्थों में भारत माता के ऐसे सपूत थे जिन्होंने सेवा फल का ना तो स्वाद चखे ना ही मन में कभी इच्छा हुई । केवल समस्त जनमानस के पटल पर राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के लिए हमेशा नि:स्वार्थ , नि:संकोच अपनी रचना राष्ट्र हित के लिए गढ़ते गए । राष्ट्रीयता से ओत_ प्रोत रचना देशगाण अभी भी कहीं गाया जाता है तो सुनकर रोम-रोम पुलकित हो उठता है और भारतीय होने का गौरवमय एहसास होता है ।
नेपाली जी अंग्रेजों के शासन काल में भी राष्ट्रहित की रचना को कायम रखते हुए अग्रसोची विचारधारा के साथ विपरीत परिस्थिति में भी अपने दृढ़ इच्छाशक्ति को निरंतरता दिए । नए युग की कल्पना एवं चेतना की बात अपने काव्य में निरंतर करते रहे ।
तुम कल्पना करो नवीन कल्पना करो ......
आज भी समस्त साहित्य प्रेमी के साथ आम आवाम का कंठ हार है। नई ऊर्जा , जोश , जागरण और उत्साह उनके काव्य में प्रवाहित है । स्वाधीन कलम के लिए आजीवन लड़ने वाले युग दृष्ट कवि गोपाल सिंह ’नेपाली’ संघर्ष का एक मिसाल है । अपने स्वाभिमान से किसी भी कीमत पर समझौता किए बगैर राष्ट्रहित में संपूर्ण जीवन की आहुति दे दी । देश की एकता , अखंडता आत्मसम्मान और गौरव को हमेशा जान से बढ़कर चाहने वाले राष्ट्रीय चेतक कवि नेपाली जी की आत्माभीव्यक्ति उनकी सत्याग्रह , अहिंसा और स्वतंत्रता की कामना उनके काव्य में प्रमुखता से परिलक्षित है । बड़ी विडंबना है कि इतना कुछ के बावजूद भी उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला जिनका वे हकदार हैं ।
▪️▪️▪️▪️▪️
इस ब्लाग की रचनाये स्वयं लेखकों के द्वारा दी गई है तथा इन रचनाओं का स्वताधिकार उनके पास है। धन्यवाद।
Tap on link below to read blogs 👇
नवल भास्कर जी के आलेख
Will be updated soon
Tap on link below to read blogs 👇
सुरेन्द्र भारती जी की गजल भटके अँधेरे के हम सफर दोस्तों
शंभुनाथ अरूनाभ (कवि और लेखक) जी की कविता मार्केटिंग यार्ड
डॉ. इन्दु कुमारी जी की रचना जीवन के रंग
ध्रुव नारायण सिंह राई जी की कविता अभाव
Comments
Post a Comment